न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा क्षेत्र की चौकी बरा पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर रोडवेज बस में सवार हुड़दंग मचा रहे चार हुड़दंगियों को हिरासत में लिया और उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली कि टनकपुर से दिल्ली को ओर जा रही रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए-4232 में सवार चार लड़के हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बरा पंकज कुमार ने बस को चौकी बरा पर रोका। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस में बैठे 4 लडके हुड़दंग मचा रहे और झुमते हुए हो हल्ला कर रहे थे।जोर जोर से गाने गाकर अन्य सवारियो को परेशान कर रहे थे। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस पूछताछ में चारों ने अपने नाम पता रोहित भूरा पुत्र चतुर सिह भुरा निवासी घुनाघाट थाना लोहाघाट,कमल सिह पुत्र सुन्दर सिह घुनाघाट थाना लोहाघाट,नीरज भंडारी पुत्र मिलाप सिह भंडारी निवासी मच्छयाण थाना रीठासाहिब,दीपक पुत्र रघुवर निवासी रीठासाहिब थाना रीठासाहिब बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी जनपद चंपावत के है। चारों का मेडिकल परीक्षण कराया है। उन्होंने चारों को नशे में प्रतीत होना बताया।
बस में बैठा कोई व्यक्ति और चालक परिचालक शिकायत के लिए तैयार नहीं हुए। जिस पर पुलिस ने स्वयं ही मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है। बताया कि चारो के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।