21.5 C
Rudrapur
Tuesday, October 21, 2025

हाईकोर्ट को रुद्रपुर में स्थानांतरित करने की मांग तेजएडवोकेट सुभाष छाबड़ा कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो भाजपा को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। उत्तराखंड हाईकोर्ट को रुद्रपुर में स्थानांतरित करने की मांग एकबार फिर से तेज हो गयी है। यह मांग उच्च न्यायालय के लिये केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हल्द्वानी गौलापार में वनभूमि दिये जाने से इनकार के बाद उठने लगी है। दरअसल, रुद्रपुर निवासी जिला बार एसोसिएशन उधमसिंहनगर के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकतंत्र सेनानी एडवोकेट सुभाष चन्द छाबड़ा ने लंबे वक्त से इस मांग को उठा रहे हैं। हल्द्वानी गोलापार में वनभूमि दिये जाने के इनकार के बाद उन्होंने इस मांग को फिर से तेज कर दिया है। शनिवार को मीडिया में दिये बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट को स्थानांतरित करने के लिये रुद्रपुर सबसे उपयुक्त स्थान रहेगा। कहा कि वर्तमान स्थिति में हल्द्वानी के आसपास उच्च न्यायालय के लिए जमीन उपलब्ध होना मुमकिन नहीं लगता। इसलिए सरकार को उत्तराखंड निर्माण के समय से प्रस्तावित हाईकोर्ट को रुद्रपुर क्षेत्र में बनाने की स्वीकृति देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि नैनीताल जैसे पर्यटनस्थल पर न्याय पाने के लिए जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ इस वक्त हल्द्वानी में जो साम्प्रदायिक माहौल  है, वो अत्यंत ही चिंताजनक है। उसके चलते भी बाहर के लोग हल्द्वानी आने जाने में गुरेज करेंगे। क्योंकि न्याय के साथ-साथ जानमाल की हिफाज़त इन्सान की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में वर्तमान ५१ एकड़ जमीन पर बना विशाल और भव्य न्याायिक परिसर भी मौजूद है, ऐसे में हाईकोर्ट को रुद्रपुर में ही स्थानांतरित करना उचित रहेगा और इसके लिये नये निर्माण की आवश्यकता भी नहीं होगी। सुभाष छाबड़ा की मांग को पूर्व अध्यक्ष खडग़ सिंह विर्क, वीरंद्र गौस्वामी, आरपी सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, कमल चिलाना, सुरेंद्र गिरधर, सुगम गगनेजा, होमी कुरैशी, विकास तिवारी, सूरज कुमार, सुरेंद्र नरूला, जुगल बल्लभ गौस्वामी, मनोहर सिंह, गुरबाज सिंह नारंग, अमित छाबड़ा, मोनू तोमर, दीपक मिड्ढा, संजीव फौगाट, रवि अरोरा, बंटी ग्रोवर, राहुल चिलाना, गौरव बिष्ट, प्रियंका चिलाना, अभिनव छाबड़ा ने समर्थन दिया है। सभी ने मांग के पूरा नहीं होने पर सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हाईकोर्ट को जनहित में रुद्रपुर में स्थानांतरित नहीं किया गया तो अग्रिम लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसके नुकसान होंगे। तराई में भाजपा का कड़ा विरोध किया जाएगा।

बाइक चोरी कर संजय वन में छिपाने वाले तीन चोर गिरफ्तार, सात गाडिय़ा बरामद
रुद्रपुर। पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों की निशानदेही से पुलिस ने सात बाइक को बरामद किया है। तीनों के द्वारा चोरी की बाइकों को संजय वन में छिपाया जा रहा था। शनिवार को एसएसपी कार्यालय में खुलासे के दौरान पुलिस ने बताया कि बाइक चोरों के खिलाफ व्यापक रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत १५० से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर संदिग्धों से पूछताछ की गयी। इसी क्रम में २३ फरवरी को अशोका लेलेंड कंपनी रोड के पास चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम नितिन पुत्र रामचंद्र निवासी आबाद नगर थाना गदरपुर, चंदन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नंदपुर थाना गदरपुर बताया। उन्होंने बताया कि वह अपने साथी निरंजन सिंह पुत्र पारस निवासी ग्राम नंदपुर गदरपुर के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और चोरी की बाइकों को संजय वन में छिपा देते हैं। पुलिस ने निरंजन को गिरफ्तार करने के बाद सभी की निशानदेही से सात मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मुकद्मा पंजीकृत करने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर