न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। आबादी के बीच खुली शराब की दुकान को स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर आज दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सोपा। आबकारी आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि वह बाराही प्रॉपर्टी फेस वन कालीनगर दिनेशपुर के निवासी हैं ,जहां लगभग 40 परिवार निवासरत हैं ।ऐसे में उसे स्थान पर शराब और बीयर बार खोल दिया गया है जिससे वहां का माहौल खराब हो रहा है, और महिलाओं का निकलना दुश्वार हो रहा है ।आए दिन वहां पर अभद्रता की जाती है। ऐसे में इस दुकान को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, अन्यथा वह अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे ।ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता ,प्रमोद कुमार, भोला दत्त समेत तमाम लोग मौजूद थे।