10% आरक्षण मिलने पर राज्य आंदोलनकारी को सम्मानित किया
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –राज्य आंदोलनकारी को 10% आरक्षण दिए जाने पर समाजसेवी और भाजपा नेता संजीव सिंह ने किच्छा क्षेत्र के सभी राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया ,साथ ही किच्छा में एम्स और औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए धामी सरकार का आभार जताया। संजीव कुमार सिंह ने कहा की किच्छा जैसी छोटी जगह को एम्स और स्मार्ट सिटी देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस शहर का नाम देश के मानचित्र पर अंकित कर दिया है ।उन्होंने कहा की एम्स खुलने के बाद सैकड़ो किलोमीटर दूर तक के लोगों को इसका लाभ मिलेगा ।उन्होंने कहा भाजपा सरकार हर व्यक्ति के विकास के लिए तत्पर है। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जमीनी स्तर से उठकर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं ऐसे में वह हर आम आदमी के दर्द को जानते हैं और उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं ।उन्होंने कहा की राज्य आंदोलनकारी का सपना भी धामी सरकार ने पूरा कर दिया है जो लंबे अरसे से 10% आरक्षण की मांग कर रहे थे ऐसे में धामी सरकार ने यह आरक्षण लागू कर उनके सपनों को यथार्थ में बदल दिया है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नोएडा और गुजरात को विकास के रूप में जाना जाता था अब किच्छा शहर भी इस पंक्ति में शामिल हो गया है। मुख्य अतिथि तरुण पंत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास की सोच रखते हैं और 2031 के होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और फिर धामी मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा पिछले दिनों किसी नेता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह 500 करोड़ लेकर धामी सरकार गिराना चाहते हैं लेकिन ऐसे चेहरों को जल्द बेनकाब किया जाएगा। रुद्रपुर के निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी ने कहा कि राज्य में जब से भाजपा की सरकार आई है तब के विकास के मार्ग खुल गए हैं और दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास की किरण पहुंच रही है ।उन्होंने कहा की किच्छा ,पंतनगर और नगला में भी तेजी से विकास किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सभी राज्य आंदोलनकारी को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर कमलेंद्र सेमवाल, हरीश जोशी, मदन नेगी कैलाश पंडित राजकुमार प्रधान, राजपाल सिंह, धर्म सिंह ,राजकुमार शर्मा, मोहन सिंह , गोपाल रावत, डब्बू धपोला, मनोज सिंह ,कमलेश दुबे ,रिशिपाल चौहान ,संजय यादव ,मनोज गुप्ता ,ब्रह्मानंद, आशीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे।