प्रशासन ने व्यापारियों को बना दिया है फुटबॉल- जुनेजा
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –राम मनोहर लोहिया मार्केट को पार्किंग बनाने की जानकारी मिलने पर तमाम व्यापारी भड़क गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने वहां पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और एसपी क्राइम मनोज कतयाल का घेराव किया ।उनका कहना था वह किसी भी दशा में राम मनोहर लोहिया मार्केट को पार्किंग नहीं बनने देंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि आज पुलिस प्रशासन राम मनोहर लोहिया मार्केट को पार्किंग बनाने के लिए चिन्हित कर रहा था। जिसकी भनक लगने पर यहां के व्यापारियों में गुस्सा भर गया। उन्होंने कहा कि 18 माह पूर्व जी20 के नाम पर 100 से अधिक दुकानदारों को यहां से उजाड दिया गया था।
डेढ़ वर्ष भी जाने के बाद भी अब तक उन्हें कोई जगह नहीं दी गई ।उन्होंने कहा की वेंडिंग जोन के नाम पर भी दुकान दिए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन वह भी अब तक पूरा नहीं हुआ। ऐसा लगता है की पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने शहर के व्यापारियों को फुटबॉल बना दिया है जिसका जब चाहे मन करता है वह उन्हें किक मार देता है ।उन्होंने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तो वह इस स्थान पर पार्किंग नहीं बनने देंगे ।उन्होंने कहा कि अब त्योहारों का मौसम आने वाला है ऐसे में यहां से उजाड़े गए दुकानदार क्या करेंगे और अपने परिवार का भरण पोषण किस प्रकार करेंगे ।अन्य व्यापारियों का भी कहना था कि जब तक उन्हें जगह नहीं दी जाती तब तक वह लोहिया मार्केट में पार्किंग नहीं बनने देंगे चाहे उन्हें किसी भी हद से गुजरना पड़े। इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह, बलविंदर सिंह ,नरेंद्र चावला, राजा मदान समेत तमाम व्यापारी मौजूद थे।