न्यूज प्रिन्ट, उत्तरकाशी। धराली आपदा को सात दिन हो गए हैं, लेकिन अब भी लापता लोगों की तलाश जारी है। खराब मौसम के बीच सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के दल ड्रोन, रेको डिटेक्टर और अत्याधुनिक उपकरणों से मलबे में दबे लोगों को खोज रहे हैं। प्रदेश सरकार ने सोमवार को आपदा प्रभावित 98 परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। यह वितरण गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने किया। खोज अभियान को गति देने के लिए राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) का ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) भी लगाया गया है, जो मलबे में संभावित मानव उपस्थिति का पता लगाएगा।


गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के अनुसार, अब तक 43 लोग लापता हैं। प्रभावितों के पुनर्वास और राहत पैकेज तय करने के लिए सचिव राजस्व की अध्यक्षता में समिति आज उत्तरकाशी पहुंच रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षतिग्रस्त संपत्ति के आकलन की रिपोर्ट सात दिन में तैयार करने के निर्देश दिए हैं और ध्वस्त कल्प केदार देवता मंदिर के पुनर्निर्माण की घोषणा की है।
उन्होंने मृतकों के परिजनों और प्रभावितों को त्वरित सहायता देने पर जोर दिया। इधर, हर्षिल में बनी कृत्रिम झील से पानी की निकासी का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि संभावित खतरे को टाला जा सके।