30.1 C
Rudrapur
Tuesday, October 21, 2025

अटरिया मेले में चाकूबाजी में दिव्यांग घायल, पुलिस ने दुकानदारों पर निकाला गुस्सा…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। अटरिया मेले में कुछ लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस घटना से मेले में हड़कंप मच गया। घायल को सुशीला तिवारी वन चिकित्सालय रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जगतपुरा निवासी नन्दू कोली पुत्र हरिशंकर कोली गुरुवार की शाम को अटरिया मंदिर में आयोजित मेले में घूमने के लिये गया था। बताया जा रहा है वहां कुछ लड़कों ने उनपर किसी बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में नन्दू बुरी तरह से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी वन चिकित्सालय रैफर कर दिया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है घायल नन्दू दिव्यांग हैं। उनके परिवार ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने अपना आपा खो दिया। दुकानदारों का आरोप है कि घटना के बाद पहुंची पुलिस ने एकाएक लाठीचार्ज करते हुये कई दुकानदारों को पीट दिया। दुकानदार शाहिद ने बताया कि रात में पुलिस के लोग वहां पहुंच गये और पुलिस ने दुकान बंद कर जा रहे दुकानदारों को पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं, पुलिस ने वहां मौजूद आम लोगों को भी नहीं बख्शा, जिससे दुकानदारों में भारी रोष है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर