न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –अमावस्या के पर्व पर समाजसेवी सचिन छाबड़ा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने गंगापुर रोड स्थित जेसीज पब्लिक स्कूल के समीप कढ़ी चावल और मीठे जल का वितरण किया। जहां सैकड़ो राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया और आभार जताया। समाजसेवी सचिन छाबड़ा ने बताया कि प्रत्येक अमावस्या को हर वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जहां आपसी सहयोग और जन सहयोग से प्रसाद वितरण किया जाता है तथा सैकड़ो लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं ।उन्होंने सहयोग देने पर सभी का आभार जताया। इस दौरान सुनील चुघ, मनोज छाबड़ा, मुकेश भटनागर, श्रीनिवास मिस्त्री, अनिल गुप्ता, राजा सरकार ,माधव दत्त, कार्तिक छाबड़ा ,राजेंद्र चुघ, रमेश पाल, शिवम छाबड़ा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


