न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। जिला मुख्यालय पर काल बनकर दौड़ रहे डम्पर ने एक बाईक सवार युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्रांतर्गत शिवनगर निवासी आकाश पुत्र प्रकाश ( 20 ) बीती शाम अपनी बहन लक्ष्मी को लेने जाफरपुर के पास स्थित सम्पतपुर गया था।देर रात जब आकाश बाइक संख्या यूके 06 बीएच 3606 पर सवार होकर वापस रुद्रपुर पहुंचा ही था कि तभी गल्ला मंडी गेट के पास काशीपुर हाइवे पर उसकी बाईक को पीछे की दिशा से आ रहे डम्पर संख्या यूके 06 सीसी 1623 ने अपनी चपेट में ले लिया।बाइक चला रहा आकाश अनियंत्रित डम्पर के नीचे आने से बुरी तरह कुचल गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठी उसकी बहन छिटककर दूर जा गिरी।सूचना मिलते ही कोतवाल धीरेन्द्र कुमार मौक़े पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।पुलिस ने डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया है।मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


