24.6 C
Rudrapur
Friday, October 17, 2025

Rudrapur: रायशुमारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, दोनों पक्षों के तरफ से मुकदमा दर्ज

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। कांग्रेसियों ने जो मोहब्बत की दुकान खोली थी वह पुलिस चौकी तक पहुंच चुकी है। जल्द ही पुलिस अब अपना फरमान इन कांग्रेसियों के लिए जारी करेगी, क्योंकि पिछले दिनों सिटी क्लब में हुई मारपीट के मामले में कांग्रेसियों के दोनों पक्षों के दर्जन पर से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिछले दिनों सिटी क्लब में कांग्रेस की रायशुमारी बैठक होनी थी। जिसमें दिल्ली और देहरादून से पर्यवेक्षक आए हुए थे। जिसमें यह तय किया जाना था कि उधम सिंह नगर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष और रुद्रपुर महानगर में कांग्रेस नगराध्यक्ष किसे नियुक्त किया जाए। ऐसे में कई लोगों के नाम सामने आए थे। जैसे ही बैठक प्रारंभ हुई, तभी कांग्रेस के दो गुटों में विवाद हो गया और देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलोच और मारपीट की नौबत आ गई। इसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा दी। जिसको लेकर एक पक्ष के मोहनखेड़ा ने आदर्श कॉलोनी चौकी में तहरीर दी।

पुलिस ने खेड़ा की तहरीर के आधार पर सीपी शर्मा, संदीप चीमा, योगेश चौहान, दीपक शर्मा, आशीष यादव, नंदकिशोर गंगवार, सतीश और राजू गंगवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी तरफ सीपी शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के सौरभ राज बेहड, संजय जुनेजा, मोहन खेड़ा, राजेंद्र मिश्रा और पवन शर्मा के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर विभिन्न लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई करेगी। महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, संदीप चीमा, योगेश चौहान, मोहनखेड़ा, संजय जुनेजा, सौरभ राज, राजेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों कांग्रेसियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर