30.1 C
Rudrapur
Friday, August 1, 2025

गदरपुर: पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान बवाल, दोनों पक्षों में मारपीट और अपहरण के आरोप, माहौल तनावपूर्ण

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। पंचायत चुनाव को लेकर आज प्रात: 8:00 बजे से जनपद घर में मतगणना प्रारंभ हो गई थी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कर रखे थे। बावजूद इसके गदरपुर में मतगणना के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया।
दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने, लूटने और परिवार को उठाने तक का आरोप लगा दिया। जिसको लेकर वहां माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलने पर दोनों पक्षों के सैकड़ो लोग वहां जमा हो गए। जिसको लेकर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। भीड़ बढ़ता देख पुलिस ने वहां बल प्रयोग कर सभी को खदेड दिया। फिलहाल दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक गदरपुर क्षेत्र में भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर की धर्मपत्नी और दूसरे पक्ष के गगन विर्क क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर आमने-सामने हैं।


गदरपुर में मंडी स्थल पर मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां दोपहर 12:00 बजे तक शांतिपूर्वक मतगणना होती रही, लेकिन अचानक किसी बात को लेकर ग्रोवर और विर्क पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। प्रीत ग्रोवर पक्ष का आरोप था कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया और मारपीट कर उनसे सोने की चेन छीन ली। उनका कहना था कि दूसरे पक्ष के प्रत्याशी पर कई प्रकार के मुकदमे दर्ज हैं। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोरा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपराधिक तत्वों को संरक्षण दे रही है।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रीत ग्रोवर अपनी गाड़ी में जा रहे थे। जिन्हें जबरन अगवा करने का प्रयास किया गया उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर कई मामले दर्ज हैं उन्हें कांग्रेस अपना संरक्षण दे रही है। वहीं दूसरे पक्ष के गगन विर्क का कहना था कि वह किसान के बेटे हैं और ग्रोवर पक्ष के लोगों ने उनके परिजनों को अगवा कर लिया है और उनसे ही नहीं बल्कि दिनेशपुर क्षेत्र के लोगों से भी मारपीट की है।
उन्होंने कहा कि वह चुनावी मैदान में थे लेकिन जिस प्रकार से दूसरे पक्ष ने उन्हें धमकाया है, ऐसे में वह कभी भी चुनाव लडऩे की नहीं सोचेंगे। फिलहाल गदरपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है। और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आलाधिकारी वहां की हर घटना पर नजर रखे हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर