24.1 C
Rudrapur
Wednesday, November 19, 2025

विधायक का चुनाव लंडी पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुरl कांग्रेस से विधानसभा रुद्रपुर से विधायक का चुनाव लंडी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है की देश की आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरु ने देश को बुलंदियों पर ले जाने का काम किया था, उनकी विकास परक सोच का ही नतीजा था की भारत बड़े देशों की श्रेणि में शुमार कर गया, आज हमे उनके बताये मार्ग पर चल कर देश को मजबूती प्रदान करनी है l श्रीमती शर्मा महानगर कांग्रेस की नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती ममता रानी के साथ शक्ति विहार कॉलोनी स्थित सी डी पी एस चंद्रावती देवी पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्य क्रम को संबोधित कर रही थी l

इस से पूर्व यहाँ पहुँचने पर स्कूल प्रबंधको ने श्रीमती शर्मा और श्रीमती ममता रानी का फूल मालायें पहनाकर और शॉल ओडाकर भव्य स्वागत किया l इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सी पी शर्मा, कांग्रेस के बरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, सतीश कुमार, बाबू विश्वकर्मा, उमा सरकार, बेबी सिकदर, दीपक शर्मा, अरविंद सक्सेना, सहित स्कूल के प्रधानाचार्या, समस्त अध्यापक, अध्यापिकायें और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे l*हार्टफुलनेस संस्था रुद्रपुर द्वारा ‘ग्रीन कान्हा रन’ का आयोजनहार्टफुलनेस संस्था द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से समर्थित विश्वव्यापी कान्हा ग्रीन रन का आयोजन विगत तीन वर्षों से किया जा रहा है।

इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हार्टफुलनेस राज्य युवा केंद्र समन्वयक श्री शौर्य अरोड़ा एवं ग्रीन कान्हा रन समन्वयक श्री सोमेंद्र एवं निखिल मुंजाल के नेतृत्व में हार्टफुलनेस संस्था रुद्रपुर द्वारा ‘ग्रीन कान्हा रन’ का आयोजन दिनांक 16 नवंबर रविवार को प्रातः 7:30 बजे मनोज सरकार स्टेडियम रुद्रपुर में किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रुद्रपुर श्री नितिन भदौरिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक रुद्रपुर सी ए शिव अरोरा ,एस पी सिटी क्राइम मिस निहारिका तोमर, जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ,ब्लॉक प्रमुख गदरपुर श्रीमती ज्योति ग्रोवर, श्री मनोज सरकार व अन्य गणमान्य सदस्य इस कार्यक्रम में हमारे साथ उपस्थित रहेगें।

इस कार्यक्रम को आयोजित करने में यूनो मिंडा, गणेशा इकोस्फेयर व वेलनेस पार्टनर के रूप में फिटनेस-25 समेत अन्य संस्थानों का सहयोग भी रहेगा । कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों के लिए 6किमी., 3किमी. व फन रेस का आयोजन किया जाएगा। रेस के उपरांत हार्टफुलनेस जागरूकता एवं ध्यान सत्र आयोजित किया जाएगा । जिसके बाद प्रतिभागियों को नाश्ता ,ई-प्रमाण व पदक भी वितरित किए जाएंगे। आप सभी से अनुरोध है मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु कार्यक्रम विधायक शिव अरोरा की कुशल नीति बिहार विधानसभा चुनाव में आई नजर औराई सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद को 57206 मतो से बिहार के सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की

रुद्रपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी एनडीए की हुई प्रचंड विजय पर जहाँ पूरे देश में भाजपा कार्यकताओ ने जश्न मनाया तो वही बिहार के ओराई विधानसभा सीट जहाँ पार्टी सगठन के निर्देश पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा प्रवासी कार्यकर्त्ता के रूप में जिम्मेदारी संभाले हुऐ थे, उस औराई सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद को बिहार विधानसभा चुनाव की सबसे बढ़े अंतर 57206 वोट से रिकॉर्ड जीत हासिल हुई है।

वही विधायक शिव अरोरा ने औराई सीट पर सबसे जीत दर्ज करने पर बिहार के कार्यकर्त्ता उनकी मेहनत की जीत बताया।उन्होंने कहा पार्टी के निर्देश अनुसार एक सिपाही के रूप में औराई विधानसभा की उनको जिम्मेदारीसंभाली थी,जिसको पूरी निष्ठा के साथ निभाने का उन्होंने प्रयास किया निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास व पार्टी सगठन के कार्यकताओ की अथक मेहनत से हमने औराई विधानसभा सीट पर सबसे बढ़े अंतर से जीत हासिल की है हमारी पार्टी की कर्मठ प्रत्याशी रमा निषाद को इस जीत की बधाई है।
वही ओराई में मिली जीत पर रुद्रपुर भाजपा कार्यकताओ ने विधायक शिव अरोरा को बधाई दी और जोरदार फूलमालाओ के साथ स्वागत किया।वही विधायक शिव अरोरा ने भी बिहार की जनता व कार्यकताओ का आभार जताया।में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर