23.1 C
Rudrapur
Thursday, March 13, 2025

जी आर डी इण्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का जेईई मेंस में शानदार प्रदर्शन….पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। जी आर डी इण्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में शानदार प्रदर्शन किया। पाखी बजाज ने अपने प्रथम प्रयास में ही 97.9 परसेंटाइल अक प्राप्त विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के चेयरमैन स० गुरनाम सिह चावल, वॉइस चेयमैन श्री सतनाम सिंह चावला, प्रिसिपल श्री ए० जे० बट्सर, वॉइस प्रिसिपल श्रीमती साधना बट्सर, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ को दिया। उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य है कि जेईई एडवांस में और अच्छा प्रदर्शन कर आई आई टी बाम्बे में प्रवेश पाना और इंजीनियर बन देश की सेवा करना है। अपनी तैयारी के विषय में बताते हुए कहा कि जीवन में संघर्ष करना होता है, असफलता जीवन का एक भाग है इससिए धैर्य नही खोना चाहिए बल्कि अपने दृढ सकल्प से पुनः अपने लक्षित मार्ग में अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदैव सकारात्क रहना चाहिए। अच्छी संगति एवं अच्छे मित्रों के मध्य रहकर उर्जा का संचार होता है।अपने विद्यालय का धन्यवाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय का वातावरण एवं निरंतर आयोजित कांउसिलिंग से उन्हें प्रेरणा मिली। अपने सहपाठी छात्र-छात्राओं को प्रेरणा संदेश देते हुए कहा कि गुरूजनों की आज्ञा का पालन करने पर सारे कार्य सुगम होते जाते हैं। विद्यालय के चेयरमैन स० गुरनाम सिह चावल जी ने पाखी बजाज की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का एक ही लक्ष्य है कि विद्यार्थियों को सफल बनाकर देश सेवा के लिए समर्पित करना। अर्थात “शिक्षार्थ आइए सेवार्थ जाइए। हम अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा जीवन का आधार होती है इसलिए हमारे विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों में विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे शिक्षा के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों को सामना करने में सक्षम हो सकें। वॉइस चेयमैन श्री सतनाम सिंह चावला जी इस सफलता पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थी, माता-पिता, विद्यालय परिवार सभी का समन्वय का परिणाम है। यदि भावनाएँ एव लक्ष्य स्पष्ट हो तो कुछ भी असंभव नही है। हमारे विद्यार्थी दिन-प्रतिदिन विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं इसमें गुरू रामदास जी आशीर्वाद है। प्रिसिपल श्री ए०जे०बट्सर जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों अभिभावको, गुरूजनो को बधाई दी। उन्होने कहा कि यह सभी के अथक परिश्रम का परिणाम है। सफलता के लिए सयमित जीवनचर्या, स्व-अनुशासन, विचारो की पवित्रता, जीवन-मूल्य आदि की विशेष भूमिका रहती है। हमारा प्रमुख लक्ष्य यही है कि हमारे विद्यार्थी देश- विदेश में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। विद्यार्थियों मे नेतृत्व की क्षमता विकसित की जाए। किसी न किसी रूप में देश सेवा कर सके। वॉइस प्रिसिपल श्रीमती साधना बट्सर जी सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकानाएँ प्रेषित की तथा विद्यालय के मैत्रीपूर्ण वातावरण की सराहना की। उन्होंने कहा की समय- समय पर अभिभावकों का सहयोग मिलता रहता है जिससे हमें नई उर्जा मिलती है। विद्यालय प्रबंधन समिति को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि विदयालय सदैव छात्रहित के लिए तत्पर रहता है। यही समर्पण भाव सफलता की कुंजी बन जाती है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर