27.1 C
Rudrapur
Saturday, March 15, 2025

यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर 500 टै्क्टर के साथ पहुंचे किसानों ने किया प्रदर्शन बन्दूक का जवाब वोट से देंगे, गोली खाएंगे लेकिन एमएसपी लेकर रहेंगे

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट ब्यूरो रुद्रपुर। एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग पर अड़े किसान यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर धरने पर बैठ गये। किसानों ने शंभू बार्डर पर शहीद हुये युवा किसान शुभकरन सिंह को श्रद्धांजलि भी दी। किसानों ने उनकी मांगों  को पूरा नहीं करने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी दी है।
सोमवार को किसान नेता तजिन्दर सिंह विर्कके नेतृत्व में तमाम किसान 500 से अधिक टै्क्टर लेकर यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर बिलासपुर में एकत्र हुये। जहां  किसानों ने सबसे पहले शंभू बार्डर पर शहीद हुये शुभकरन सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शुभकरन समेत तमाम किसानों की शहादत फिजूल नहीं जाएगी। देशभर के किसान सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करके रहेगा। सरकार को एमएसपी की गारंटी देनी  होगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 1 नवम्बर 2021 के अपने वादे से मुकर रही है। हम उन्हीं मांगों को पूरा कराने के लिये अपनी लड़ाई को शांतिपूर्ण तरीके से लड़ रहे हैं। सरकार हमसे डरकर हम पर गोली दाग रही है। हम पीछे हटने वाले नहीं है। हम गोली खाएंगे लेकिन एमएसपी की गारंटी लेकर रहेंगे। कहा कि देश का किसान बंदूक का जवाब अपने वोट से देगा।
      वहां पर इकबाल सिंह, गुरजीत सिंह, बलविन्दर सिंह, जसवीर सिंह, गुरमीत सिंह, सुखचैन सिंह, यशपाल सिंह, सुखदेव सिंह, अंग्रेज सिंह, इन्द्रजीत सिंह, साहब सिंह, सुखविन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह, सद्दाम पासा, संजीव सिंह, लक्की, राज, शीतल सिंह, कुलवीर सिंह, दिलेर सिंह, नवाब सिंह, अवतार सिंह, तरसेम सिंह, मनदीप सिंह, सतविन्द सिंह, सिमरन सिंह, आलमजीत सिंह, गुरपेज सिंह, सतनाम सिंह, अरविन्द सिंह, निशान सिंह, बलजिन्द सिंह, कृपाल सिंह, रंजीत सिंह, दानिश, चरन सिंह, गुरवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर