रुद्रपुर। रविवार तड़के किच्छा बाईपास रोड स्थित ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में एक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपये का माल, मशीनें, कंप्यूटर, फर्नीचर समेत पूरा भवन जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग की छह से अधिक गाड़ियों और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना सुबह करीब चार बजे की है जब भारत इंजीनियरिंग नामक इस फैक्ट्री के पास चाय बेचने वाले व्यक्ति ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा। उसने तुरंत फैक्ट्री के स्वामी सुनील सोनी को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुनील अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी।
रुद्रपुर, पंतनगर और सिडकुल से पहुंचे दमकल दस्तों ने सीनियर फायर ऑफिसर महेश चंद्र के नेतृत्व में आग बुझाने का अभियान शुरू किया। तब तक आग पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले चुकी थी। दमकल कर्मियों को कई घंटों तक आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
फैक्ट्री स्वामी सुनील सोनी के अनुसार, इस अग्निकांड में लगभग ढाई से तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में तैयार एलईडी बल्ब, इलेक्ट्रॉनिक पैनल और स्पेयर पार्ट्स सिडकुल की कई कंपनियों को सप्लाई किए जाते थे और फुटकर विक्रय भी होता था।
आग से मशीनें, कंप्यूटर, ऑफिस फर्नीचर और पूरा फैक्ट्री भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
आग बुझाने वाले दमकल कर्मियों में रुद्रपुर यूनिट से चंद्र प्रकाश, धीरज सिंह फर्त्याल, नरेश कुमार, प्रकाश पांडे, नवीन सिंह, प्रशांत सिंह, सीमा धामी, गौरी बघरी, मंजू और पंतनगर यूनिट से हरीश गुसाईं, गिरीश बिष्ट, गरिमा रावत, आरती, पूनम आदि शामिल रहे।
