पीड़ित ने बताया करोड़ का नुकसान किच्छा विधायक ने मौके पर किया मोइना
न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –बीती रात अज्ञात कारणों के चलते एक पेंट और सेनेटरी के शोरूम में भीषण आग लग गई, जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया ।दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया । आग लगने के कारण करोड़ों के नुकसान का अनुमान है।सूचना मिलने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड मौके पर पहुंचे और पीड़ित लोगों को सांत्वना दी। जानकारी के मुताबिक भमरोला निवासी सुभान रहमान का हाईवे पर पेंट और सेनेटरी का शोरूम है बीती रात वह शोरूम बंद कर अपने घर चले गए थे, तभी मध्य रात्रि उनके शोरूम से धुआं निकलना शुरू हो गया। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने उन्हें दी ।जब वह वहां पर पहुंचे और शोरूम का शटर खोला तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी। जिसकी सूचना उन्होंने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पेंट और सेनेटरी के शोरूम में लगी आग पर काबू पाया ।रहमान का कहना है कि अग्निकांड से उनका लगभग 2 करोड रुपए का नुकसान हो गया है ।सूचना मिलने पर आज विधायक तिलक राज बेहड और भाजपा नेता अजय तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। विधायक बेहड ने कहा कि मामले की जानकारी वह सरकार को देंगे और सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। वहीं अजय तिवारी ने कहा कि अग्निकांड की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और वह हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।