15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

ऊधम सिंह नगर के जांबाज पांच पुलिस अधिकारी कर्मचारी सराहनीय सेवा से होंगे सम्मानित

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस से 05 अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से किया जाएगा सम्मानित।

निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी AHTU रुद्रपुर का है। उन्हे यह सम्मान 81 गुमशुद्दाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया तथा 68 बेसहारा बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाया। वैश्यावृत्ति में लिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 06 पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू किया ,गया।

इसके अलावा वर्तमान में जनपद की सूर्या चौकी प्रभारी उ0नि0 मनोज धौनी चौकी का नाम भी इस सूची में है, उन्हें यह सम्मान नानकमत्ता क्षेत्र के आगजनी की घटना का खुलासा तथा थाना झनकईया क्षेत्र में स्थित बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा कराया गया।

वर्तमान में थाना आईटीआई में तैनात कानि0 नीरज शुक्ला भी सम्मानित होने वाली इस सूची में शामिल है, थाना आईटीआई नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण करने व थाना काशीपुर क्षेत्र से हत्या के खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

कानि0 ललित कुमार एसओजी रुद्रपुर थाना झनकईया क्षेत्र में बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा तथा नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

रुद्रपुर एसओजी में तैनात कानि0 कुलदीप सिंह एसओजी काशीपुर 50 हजार के ईनामी को 15 साल बाद गिरफ्तार कराया तथा नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी गई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर