न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। समाजसेवी जसविन्दर सिंह खरबंदा ने वोटिंग के बाद उंगली पर स्याही लगी फोटो दिखाने पर दस लोगों को पांच कुंतल गेंहू देने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा वोटरों को जागरुक करने के उद्देश्य से की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुये समाजसेवी जसविन्दर सिंह खरबंदा उर्फ लक्की ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। कहा कि देश के विकास में हम सभी का वोटिंग करना जरूरी है। आगे उन्होंने बताया कि मतदान करने के बाद उंगली पर स्याही लगी फोटो दिखाने वाले नैनीताल-उधम सिंह नगर के दस लोगों को पांच कुंतल गेंहू दिया जाएगा। इन दस लोगों का चयन एक लक्की ड्रा के माध्यम से होगा। इसके लिये मतदाताओं को उंगली पर स्याही लगी अपनी फोटो, पहचान पत्र के साथ उनको भेजनी होगी। इसके बाद जिन दस लोगों का नाम लक्की ड्रा में आएगा, उनको वह अपनी 2 एकड़ जमीन से निकला करीब ५० कुंतल गेंहू देंगे, यानी प्रति व्यक्ति पांच कुंतल गेंहू दिया जाएगा। लक्की खरबंदा ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों में वोटिंग के प्रति जागरुकता बढ़े। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक सं या में मतदान करने की अप