न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। वार्ड नंबर 32 भूरारानी स्थित आनंदम विला कॉलोनी में मां दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने 21 हजार रुपये की नकद धनराशि मंदिर कमेटी को सौंपी।


इस अवसर पर ठुकराल ने कहा कि मंदिर आस्था और संस्कृति के केंद्र होते हैं, इसलिए इनके विकास और सौंदर्यीकरण में सहयोग देना हर किसी का कर्तव्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी मंदिर के विकास के लिए हरसंभव सहयोग जारी रहेगा। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पूरन पहाड़ी, दीपक चंद्र, प्रदीप कुमार, खष्टी देवी, मुन्नी भट्ट, कलावती अधिकारी, सपना सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।