न्यूज प्रिंट नैनीताल। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सह कुमाऊं प्रभारी एवं स्थानीय व्यापारी अखिलेश सेमवाल के नेतृत्व में कैंची धाम के व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय व्यापारियों के द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया,जिसमें अध्यक्ष धीरज तिवाड़ी और महामंत्री पवन वर्मा को मनोनीत किया गया है।
उनके निर्वाचन पर जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने बधाई दी। इस मौके पर मीनाक्षी तिवाड़ी,करन किरौला, प्रशांत पंत,सिद्धार्थ तिवाड़ी, वीरेंद्र सिंह, दिवस मेहरा, गिरीश चंद्र, गोपाल सिंह,सूरज कुमार,कुणाल तिवाड़ी सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे। और सभी ने निर्वाचित अध्यक्ष धीरज और महामंत्री पवन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल की कैंची धाम इकाई का गठन


