31.9 C
Rudrapur
Friday, March 14, 2025

पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बल्लू ने सभी व्यापारियों का जताया आभार

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर -पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत अरोड़ा बल्लू नेसभी व्यापारियों का जताया आभार

रुद्रपुर में हुए व्यापार मंडल चुनाव में सभी व्यापारियों के सहयोग और समर्थन देने पर उनका आभार जताया ।जारी बयान में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बल्लू ने कहा कि कई दशक पूर्व उन्होंने रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष रहते हुए व्यापारीयों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था और इस शहर के व्यापारियों के विकास और उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए थे। इसके लिए उनकी लड़ाई शहर के किसी भी व्यापारी से छुपी नहीं है कि उन्होंने किस प्रकार से व्यापारिक हितों को लेकर प्रशासन से खुला मोर्चा लिया था। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर 12 वर्ष के उपरांत व्यापार मंडल के चुनाव हुए ऐसे में व्यापारियों का निर्णय सर्वमान्य है। व्यापारियों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए महामंत्री पद पर मनोज छाबड़ा और कोषाध्यक्ष पद पर संदीप राव को अपना प्रतिनिधि चुना है, हालांकि इस  चुनाव में उनके अनुज हरीश अरोरा भी महामंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन रुद्रपुर के व्यापारी सर्वमान्य हैं और उनका निर्णय सर्वोपरि है। ऐसे में वह दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और साथ ही चाहते हैं कि रुद्रपुर व्यापार मंडल एक मजबूत स्थिति में अपनी पहचान बनाएं और व्यापारी हित में लेकर सदैव संघर्ष करता रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर