31.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

18 की जगह पांच प्रतिशत टैक्स जमा कर रही चार फर्मों पर एसआईबी का छापा….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। वाणिÓयकर विभाग की स्पेशल ब्रांच (एसआईबी) ने कैटरिंग सर्विस देेने वाली चार फर्मों पर छापा मारा है। चर्चा है कि इन फार्मों के द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स में गड़बड़ी को एसआईबी ने पकड़ा है। बता दें कि चारों फर्म सिडकुल की नामी कंपनियों में कैटरिंग की सर्विस देती हैं। कहा जा रहा है कि करीब पांच साल से फर्म सरकार को पांच फीसदी टैक्स दे रही हैं, जबकि फर्मों को 18 फीसदी का टैक्स देना है। विभागीय टीम टैक्स का आकलन कर रही है। गुरुवार को राÓय कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने अटरिया रोड पर दो और आवास विकास क्षेत्र में दो फर्मों पर छापा मारा। वहीं, टीम ने

सिडकुल पंतनगर की कंपनियों को दी गई कैटरिंग सर्विस सहित टैक्स संबंधी रिकॉर्ड खंगाले। दो फर्म कैटरिंग सप्लाई जबकि दो फर्म कैटरिंग व मैनपावर सप्लाई की थीं। टीमों ने फर्म संचालकों से टैक्स संबंधी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि फर्म संचालकों की ओर से जीएसटी के शुरुआती सालों में 18 फीसदी टैक्स जमा किया था और फिर पांच फीसदी जमा करने लगे। एसआईबी की नजर पड़ी और करीब छह साल से की जा रही गड़बड़ी को पकड़ा। इस कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी सामने आ सकती है। शुक्रवार यानी आज भी एसआईबी की कार्रवाई जारी रही। टीम के द्वारा फर्मों के दस्तावेजों को देखा जा रहा है और टैक्स की गड़बड़ी का आकलन किया जा रहा है।

 

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर