न्यूज प्रिंट रुद्रपुर । शहर, परिजनों में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम हाउस में सैकड़ो लोगों का जमावड़ा जिला संवाददाता पर्वत प्रेरणा रुद्रपुर – आज रविवार का दिन रुद्रपुर के लिए काला दिन बनकर आया कि जब अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद सारा शहर शोक में डूब गया। युवाओं की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सबसे दुखदाई बात यह है कि सड़क हादसे में जिस एक युवक की मौत हुई है वह अपनी भाई की शादी में भाग लेने के लिए अमेरिका से रुद्रपुर पहुंचा था। ऐसे में शादी की खुशियां भी पल भर में ही मातम में बदल गई । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर समाजसेवी सुशील गाबा समेत सैकड़ो लोगों का पोस्टमार्टम हाउस में जमावडा लग गया और सभी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। जानकारी के मुताबिक फौजी कैमरी निवासी फलो के आढ़ती प्रकाश बिष्ट के बड़े पुत्र प्रांजल की बीती रात शादी थी।
जिसमें शामिल होने उनका छोटा भाई अंशुल बिष्ट अमेरिका से आया हुआ था। प्रीत पैलेस में वैवाहिक समारोह चल रहा था। इसी दौरान अंशुल किसी काम से अपने साथ आयुष को लेकर कार से कहीं जा रहा था कि मध्य रात्रि लगभग 3:00 बजे के आसपास देवरिया के समीप उनकी कार सड़क किनारे खड़े किसी वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस सड़क हादसे में अंशुल और आयुष दोनों की ही मौत हो गई। जैसे ही यह समाचार परिजनों को मिला तो पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई और वहां कोहराम मच गया। वहीं दूसरे सड़क हादसे में भी दो युवाओं की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम मोहम्मदपुर बहेड़ी निवासी 22 वर्षीय अरबाज और 26 वर्षीय जीशान रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करते थे। बीती रात वह ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे तभी लालपुर के समीप एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।दोनों घटनाओं की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी सुशील गाबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह सड़क हादसे बेहद दुखदाई हैं और चार युवाओं को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सर्दियों का मौसम चल रहा है ऐसे में वाहन को बेहद सावधानी से चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की रुद्रपुर शहर सड़क हादसों का शहर बन चुका है। जिस पर रोक लगनी बेहद आवश्यक हो गई है और ऐसे में सभी लोगों को बेहद सावधानी से वाहन चलाने चाहिए। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।


