33.9 C
Rudrapur
Tuesday, July 8, 2025

बगवाड़ा मंडी में फल एवं सब्जी आढ़तियों ने किया जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन….. पढ़े पुरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रूद्रपुर। बगवाड़ा मंडी फल एवं सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मिड्डा के नेतृत्व में आज मंडी व्यापारियों ने प्रशासनिक तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। श्री मिड्ढा का आरोप है कि मतदान तथा मतगणना के दौरान मंडी परिसर में जिला प्रशासन द्वारा ईवीएम मशीन रखने की व्यवस्था की गई थी। जिसके रखरखाव के दौरान विद्युत विभाग ने आढ़तियों की दुकानों में लगी बिजली की तारे, लाइट के बोर्ड, पंखे और एसी की केबिन के साथ सैकड़ो पंखे ले गए। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में मंडी के आढ़ती परेशान है। उन्होंने कहा है कि हमारी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे। राजीव मिड्डा ने कहा मतगणना के बाद एल पिछले दो दिन से जब आढ़ती दुकानों में पहुंचे तो दुकानों का हाल

देखा तो हैरान हो गए। दुकानों के शटर के आगे दीवारों की चुनाई की गई थी और दुकानों के अंदर बिजली के बोर्ड तारे और विद्युत मीटर भी अधिकारियों द्वारा उतार के ले गए और ऊपर से बिजली की तार भी काट कर ले गए। उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में आढ़तियों का बुरा हाल हो रहा है। यहां गर्मी में मजदूर भी काम नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में कोषाध्यक्ष मनोज राजदेव, राज मुंजाल, महेंद्र सागर, जमील खान, विजय सैनी, किशन पाल, सुरजीत चौहान, मनोज कुमार, बबलू, अमनदीप सिंह, चेतन गुगलानी, सूरज गुगलानी आदि शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर