न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। 33 वी माँ वैष्णो दरबार यात्रा के उपलक्ष में आज भगवान गणेश चर्तुथी के पावन पर्व पर आज प्रातः काल 8 बजे दुर्गा यात्रा समिति के सभी भक्तों द्वारा गणेश उत्सव मनाया गया। सवर्प्रथम भगवान गणेश जी को पंचम स्नान कराया गया और नए वस्त्र और आभूषण पहनाये गए ओर मुकट भी सजाया गया ओर भगवान जी को लड़डू , मोदक ,फल और कई प्रकार का भोग लगाया गया ओर 33 वी माँ वैष्णो दरबार यात्रा का प्रथम निमंत्रण पत्र सवर्प्रथम पूजन देव गणेश जी को दिया गया। साथ ही पूजन आरती की गयी ओर सभी भक्त जनों द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया।
दुर्गा यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल ओर प्रवक्ता पवन गाबा पल्ली ने बताया की इस वर्ष की वैष्णो दरबार यात्रा 24 सितम्बर को रुद्रपुर के दुर्गा मंदिर से प्रस्थान करेगी और 2 अक्टूबर को माँ ज्वाला जी की पवित्र ज्योति लेकर वापिस रुद्रपुर पहुचेगी। आज के गणेश उत्सव में पण्डित नवीन शास्त्री जी , वेद ठुकराल ,महन्त राजीव ठक्कर ,विक्की कक्कड़ ,अमित दुआ , दिनेश गुप्ता ,दुर्गा मंदिर सभा की अध्यक्षा रेणु अरोरा , किशन नारंग,गुरशरण बब्बर ,योगेश अरोरा ,जुगनू, राकेश सिंघल, सतीश धीर,कूकू धीर, राजू बत्रा ,मुदित गाबा ,देवेन्द्र कुकरेती ,,विपिन अरोरा ,अंशु कक्कड़,मोहित अरोरा ,एकता दुआ,आदि भक्त थे।