33 C
Rudrapur
Sunday, April 20, 2025

नेत्रदान करके अमर हुई श्रीमती उषा रानी

अवश्य पढ़ें

गदरपुर आवास विकास वार्ड नंबर 6 के श्री विपन बवेजा की पूजनीय माताजी श्रीमती उषा रानी की आकस्मिक मृत्यु और कश्मीर निधन दिनांक 5.9.2024 रात्रि 11:50 को हो गई उनके परिजनों ने नेत्रदान क्षेत्र में अग्रणी सोचो डिफरेंट संस्था के माध्यम से सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र रुद्रपुर के से संपर्क किया नेत्रदान, रुद्रपुर से संपर्क किया। नेत्रदान केन्द्र टीम रात्रि में इस मौके पर गदरपुर आवास विकास पहुंची और नेत्रदान प्रक्रिया को पूरा किया। संस्था के चेयरमैन श्री कृष्ण मित्तल जी ने बताया कि नेत्रदान सर्वोत्तम दान है और मृत्युपरांत आंखों का सदुपयोग है। इस प्रक्रिया के उपरांत आपकी आंखों से दो कॉर्निया नेत्रहीन व्यक्ति दुनिया को देख सकेंगे। उन्होंने सोचो डिफरेंट संस्था के श्रीमान संदीप चावला एवं उनकी टीम और श्रीमती उषा रानी परिवारजनों का भी आभार व्यक्त किया ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर