18.3 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

फर्जी भुगतान कर चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार पकड़े…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। जिला पुलिस प्रशासन ने भुगतान की फर्जी रसीद दिखाकर दुकानदारों को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एक फर्जी एप्प से भुगतान की फर्जी रसीद दिखाकर दुकानों से सामान लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर इनको न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि विगत 12 सितम्बर को अनिल अरोड़ा ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी अरोड़ा कन्फैक्सनरी फर्म पर एक व्यक्ति सामान लेने के लिये पहुंचा। आरोप है कि उसके द्वारा सामान लेने के बाद बारकोड को स्कैन कर उसपर भुगतान करने की रसीद दिखायी गयी और वह चला गया। बताया कि भुगतान के पैसे नहीं आने पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पता चला कि उसके द्वारा एक फर्जी एप्प से फर्जी भुगतान रसीद दिखाकर उसको चूना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित के द्वारा उनके अतिरिक्त कई ओर दुकानदारों को भी इसी प्रकार चूना लगाया गया है। जिसमें महिन्द्रा किराना स्टोर गोल मार्केट से नौ हजार रुपये, राजू किराना स्टोर से 5000 रुपये तथा द केक एंड वेक्स से 78 सौ रुपये का सामान खरीदकर उनको भी फर्जी भुगतान किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर फर्जी भुगतान करने वाले गिरोह के चार लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस ने गिरोह के मंजीत सिंह पुत्र रशपाल सिंह निवासी शांति कॉलोनी, भदईपुरा थाना रुद्रपुर, अभिषेक पुत्र हरिओम कश्यप निवासी वार्ड 14 शनि मंदिर के पास भदईपुरा, बख्शीश सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी पहाडग़ंज थाना रुद्रपुर व फरमान मलिक पुत्र मुन्ना मलिक निवासी शांति कॉलोनी रोड रुद्रपुर को पकड़ लिया है। पुलिस ने उनके पास से 50 डिब्बे सिगरेट, चार पेटी फॉच्र्यून रिफाईंड तेल के 64 पैकेट, दो पेटी देशी घी, चार पेटी सरसों के तेल की 48 पैकेट व एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया। इनमें से मंजीत सिंह व बख्शीश सिंह के खिलाफ कई ओर मुकद्में भी दर्ज हैं। खुलासा करने वालों में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, दीपक कौशिक, संदीप पिलख्वाल, अमित कुमार, दिनेश सिंह खडायत, दिलीप कुमार व एसओजी की टीम शामिल रही।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर