24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

रुद्रपुर : कुमार ऑटोव्हील्स पर थार रोक्स की भव्य लॉन्चिंग…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। महिन्द्रा ने आधिकारिक रूप से अपनी बहुप्रतिक्षित थार रोक्स को लॉन्च कर दिया है। रुद्रपुर में कुमार ऑटोव्हील्स प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम पर भी थार रोक्स की लॉन्चिंग पूर्व एसएसपी मंजुनाथ टीसी एवं कम्पनी के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल के द्वारा कंपनी के निदेशकों की मौजूदगी में की गयी। लॉन्चिंग के अवसर पर जीएम विपिन पांडे ने थार रोक्स के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 5 दरवाजे वाली महिन्द्रा थार रोक्स 35 से ज्यादा स्टैन्डर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। जिसमें 6 एयरबैग, सभी सीट्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स, चाईल्ड सीट के लिए प्ैव्थ्प्ग् सपोर्ट आदि दिये गये है। ग्राहकों के लिए 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम को भी शामिल किया गया है जो ड्राईविंग करते वक्त बहुत ही काम आयेगा। ग्राहकों की सेफ्टी के लिए लेबल 2 फीचर्स दिए गये हैं। जैसे कि आटोमैटिक इमरजेन्सी ब्रेकिग, अडेप्टिव क्रूज कन्ट्रोल और व्लाइंड व्यू मानिटर जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। पैनोरमिक सनरूफ, वेटिलेटेड फ्रन्ट सीट दी गयी है। 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। जिसमें वायरलेस एंड्रायड ऑटो एपल कारप्ले और एलेक्सा सिस्टम दिये गये है। महिन्द्रा थार रोक्स वाहन की शुरूआती कीमत 12.99 लाख से है, ये दाम इस कार के बेस वेरिएंट का है, वही इस कार के टाप वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख है। कम्पनी के निदेशकों द्वारा बताया गया कि कार्य की गुणवत्ता, परफारमेन्स क्वालिटी के कारण ही हमारी गिनती इण्डिया के टॉप डीलर्स में होती है। महिन्दा कम्पनी के अधिकारी द्वारा वाहन के रख-रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कहा कि भविष्य में महिन्द्रा के और भी सेगमेन्ट देखने को मिलेंगे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर