न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर – पंतनगर के कैंपस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की सफलता पर पूर्व पार्षद सुरेश गौरी ने उनके आवास नगला पहुंचकर छात्रा को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कैंपस स्कूल की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव ने कक्षा 12 में 92.60% से अधिक अंक लाकर अव्वल स्थान प्राप्त किया ।उनकी सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी ।इसकी जानकारी मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गौरी उनके निवास स्थान पर पहुंचे और उन्हें बुके भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी ।वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गौरी ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं और यह उज्जवल भारत के निर्माण के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि आज का युवा शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है जो भारत वर्ष के लिए अच्छा संकेत है ,क्योंकि शिक्षा के माध्यम से ही भविष्य का निर्माण होता है ।इस दौरान छात्र के पिता के पी श्रीवास्तव ,माता पूनम श्रीवास्तव, राज्य आंदोलनकारी हरीश जोशी, नेहा यादव ,नंदलाल, दिवाकर शाह, पुष्पेंद्र तोमर समेत तमाम लोग मौजूद थे।