31.1 C
Rudrapur
Wednesday, October 22, 2025

कमरे में फंदे पर लटकी मिली युवती, तीन दिन पुराना बताया जा रहा शव…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर में युवती का शव फंदे पर लटका मिला। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने लड़की के कमरे की छानबीन की लेकिन कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमरे में फंदे पर लटकी मिल युवती

मंगलवार देर रात रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के कृष्णा कालोनी के ही एक कमरे से बदबू आने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर जाकर दिखा तो पंखे के कुंडे पर लगाए फंदे पर एक युवती लटकी हुई थी। युवती की पहचान प्रीति गंगवार (22) पुत्री कालीचरण निवासी बरेली के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार मृतका सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दी। युवती की मां मंजू देवी ने बताया कि वह अपनी तीन बेटियों के साथ कृष्णा कालोनी में रहती थी। लेकिन होली पर वो घर गई हुई थी। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर