19.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर में ‘उड़ान; इस मिट्टी से आसमान तक’ थीम पर भव्य वार्षिकोत्सव आयोजित

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर । स्थित क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में “उड़ान; इस मिट्टी से आसमान तक” थीम पर एक भव्य, प्रेरणादायी एवं स्मरणीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार कर अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करना रहा। यह आयोजन अत्यंत गरिमा, भव्यता एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मंगलमय दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने सभागार को आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक आभा से ओतप्रोत कर दिया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जय किशन, उपाध्यक्ष (जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सोनिया अदलखा (प्रबंध निदेशक, नारायण हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती फरजाना दोहादवाला एवं प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।


कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक “उड़ान; इस मिट्टी से आसमान तक” ने जीवन के संघर्ष, धैर्य एवं संकल्प को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। ऊर्जावान भांगड़ा नृत्य ने पूरे सभागार को तालियों की गूंज और उल्लास से भर दिया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, अभिनय, आत्मविश्वास एवं कलात्मक कौशल की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को इस सफल एवं प्रेरणादायी आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्रिमसन परिवार ने ‘उड़ान की जीत का उद्घोष’ करते हुए सकारात्मक संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता, नेतृत्व क्षमता एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839 *

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर