रुद्रपुर। शेयर मार्केट ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का लालच दे अज्ञात व्यक्ति ने लाखों की ठगी को अंजाम दे दिया। अब पीडि़त न्याय की आस में कोतवाली पहुंचा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काशीपुर निवासी देवीदत्त पुत्र कमलापति ने पुलिस को बताया कि उसके व्हाट्सएप्प नम्बर पर शार्दुल जानी नाम से एक मैसेज आया। जिसमें उसके द्वारा खुद को एबीएएनएस ब्रोकेज सर्विसेज प्रा- लि- ट्रैडिंग कम्पनी का प्रतिनिधि बताया गया।
उसके द्वारा शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कर मुनाफा कमाने का लालच दिया गया और व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने को कहा गया। साथ ही एक एप्लीकेशन भी डाउनलोड करवायी गयी। जिसमें आईडी बनाकर शेयर खरीदने के लिये अलग-अलग समय पर ३८,५५००० लाख रुपये जमा करवा लिये गये। इस धनराशि पर जो मुनाफा आया तो उन्होंने उसको निकालने का मन बनाया। लेकिन वह उसे निकाल नहीं सके। इस पर उनको ठगी का शक हुआ। उन्होंने कहा कि पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत कर पैसा वापस कराने की गुहार लगायी ह
शेयर मार्केट ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का लालच देकर कर ली 38 लाख की ठगी, अब पीडि़त ने पुलिस से लगाई गुहार, पढ़ें पूरा मामला…
