किच्छा। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि चार लोग घायल हो गये।
सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, मृतकों का पंचनामा भर उनको पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मृतकों व घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह शांतिपुरी नम्बर तीन निवासी मोहन सिंह अपनी पत्नी ऊषा के साथ स्कूटी से दरऊ रोड पर चोकर खरीदने के लिये पहुंचे थे। दरऊ रोड पर ही रोड क्रॉस करते वक्त एक डंपर ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी।
वहीं, दूसरा हादसा सितारगंज रोड शंकर फार्म के पास हुआ। इसमें सितारगंज की ओर से आ रहे ई-रिक्शा को छोटा हाथी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर बाइक से टकरा गया। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार पूजा, कौशल्या सहित रिक्शा चालक नन्हे शाह गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि बाइक सवार अम्बा प्रसाद की मौत हो गयी और उनके पीछे बैठे गिरीश घायल हो गये। दोनों घटनाओं में पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं, मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।सड़क हादसों को लेकर लोगों ने रोष जाहिर किया है। स्थानीय लोगों ने दरऊ चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की मांग की है।
किच्छा: सड़क हादसों में तीन की मौत, चार घायलों को हायर सेंटर किया रेफर, पढ़ें खबर…
