24 C
Rudrapur
Saturday, March 15, 2025

हल्द्वानी गऊ रक्षकों ने डीएम को सोफा ज्ञापन…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट हल्द्वानी। गऊ रक्षकों ने ज्ञापन देकर उठाई, सिटी मजिस्ट्रेट से हल्द्वानी में बिरयानी की दुकानों पर हलाल प्रमाणिकता का बोर्ड लगवाने एवं मंगलवार को सभी बिरयानी की दुकानों के बन्द करने तथा इनके संचालक एवं कर्मचारियों का सत्यापन कराने की मांग lवर्तमान में हल्द्वानी शहर के हर छेत्र में, बिरयानी की दुकाने अधिक मात्रा में खुल गई हे l तथा दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली जैसे बाहरी शहरो से आकर, इनकी अधिकतर दुकाने हिन्दू बहुमूल्य छेत्र में संचालित हो रही हे l तथा इन बिरयानी की दुकानो के संचालक द्वारा, बिरयानी बनाने हेतु हलाल किये गए मांस का उपयोग किया जा रहा हे l गऊ रक्षक जोगेन्द्र राणा जोगी ने कहाँ वैसे तो जीव हत्या करके मांस का भक्षण करना अत्यंत ही अनुचित हे l तथा जीव हत्या हलाल या झटका किसी भी प्रकार से नहीं होनी चाहिए l किन्तु यदि कोई हिन्दू मांस का भक्षण करता भी हे तो, झटके का करता हे l परन्तु इन सभी बिरयानी की दुकानों में हिन्दुओ को हलाल मांस की बिरयानी बेचकर, उनका धर्म भ्रस्ट करने का कार्य किया जा रहा हे l जो कानूनी अपराध भी हे l तथा इस अपराधिक कृत्य एवं जिहादी मानसिकता से, हम सभी सनातनिओ की धार्मिक भावनाये आहत हुई हे l मेरा सिटी मजिस्ट्रेट से विनम्र निवेदन हे, हल्द्वानी में सभी बिरयानी की दुकानों पर हलाल प्रमाणिकता का बोर्ड लगवाने एवं मंगलवार को बिरयानी की दुकानों को बन्द कराने तथा इन सभी दुकानों के संचालक एवं कर्मचारियों का सत्यापन करवाने की कृपा करें l जिससे भविष्य में होने वाली अनहोनी से बचा जा सके l यदि समय रहते इसपर उचित कारवाही नहीं होती हे तो सभी जागरूक सनातनो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l आंदोलन में यदि कोई हानि होती हे तो उसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में- गऊ रक्षक जोगेन्द्र राणा जोगी,चन्दन मलारा,अंकित पाल, देव बिष्ट, दीपांशु पोखरिया, विक्की चौरसिया, गोविन्द सिंह, प्रदीप, रोहित प्रजापति, सुनील, गौरव सुयाल, विनय जोशी, चन्दन बिष्ट, सुरेश सिंह, ललित पलड़िया,हेमचंद्र जोशी, दीपू चिलवाल, गौतम, मुकेश आर्य, भुवम भट्ट व दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे lतथा इन बिरयानी की दुकानो के संचालक द्वारा, बिरयानी बनाने हेतु हलाल किये गए मांस का उपयोग किया जा रहा हे l गऊ रक्षक जोगेन्द्र राणा जोगी ने कहाँ वैसे तो जीव हत्या करके मांस का भक्षण करना अत्यंत ही अनुचित हे l तथा जीव हत्या हलाल या झटका किसी भी प्रकार से नहीं होनी चाहिए l किन्तु यदि कोई हिन्दू मांस का भक्षण करता भी हे तो, झटके का करता हे l परन्तु इन सभी बिरयानी की दुकानों में हिन्दुओ को हलाल मांस की बिरयानी बेचकर, उनका धर्म भ्रस्ट करने का कार्य किया जा रहा हे l जो कानूनी अपराध भी हे l तथा इस अपराधिक कृत्य एवं जिहादी मानसिकता से, हम सभी सनातनिओ की धार्मिक भावनाये आहत हुई हे l मेरा सिटी मजिस्ट्रेट से विनम्र निवेदन हे, हल्द्वानी में सभी बिरयानी की दुकानों पर हलाल प्रमाणिकता का बोर्ड लगवाने एवं मंगलवार को बिरयानी की दुकानों को बन्द कराने तथा इन सभी दुकानों के संचालक एवं कर्मचारियों का सत्यापन करवाने की कृपा करें l जिससे भविष्य में होने वाली अनहोनी से बचा जा सके l यदि समय रहते इसपर उचित कारवाही नहीं होती हे तो सभी जागरूक सनातनो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l आंदोलन में यदि कोई हानि होती हे तो उसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में- गऊ रक्षक जोगेन्द्र राणा जोगी,चन्दन मलारा, अंकित पाल, देव बिष्ट, दीपांशु पोखरिया, विक्की चौरसिया, गोविन्द सिंह, प्रदीप, रोहित प्रजापति, सुनील, गौरव सुयाल, विनय जोशी, चन्दन बिष्ट, सुरेश सिंह, ललित पलड़िया,हेमचंद्र जोशी, दीपू चिलवाल, गौतम, मुकेश आर्य, भुवम भट्ट व दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे l

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर