12.2 C
Rudrapur
Tuesday, January 27, 2026

Haridwar : सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलता पर किया आभार व्यक्त, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार स्थित जगतगुरू आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 119वें संस्करण को सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम न केवल प्रेरणा देता है, बल्कि यह देशवासियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है। यह कार्यक्रम देश के सामूहिक प्रयासों, युवा सपनों और नागरिकों की आकांक्षाओं को साझा कर उन्हें और बेहतर कार्यों के लिए प्रेरित करता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलता की सराहना की। इन खेलों का आयोजन राज्य के विभिन्न स्थानों पर किया गया, जिसमें उत्तराखंड के 11 स्थानों को शामिल किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन के दौरान शारदा और काली नदी में रात्रि के समय राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में एक नई उपलब्धि दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं के लिए एक बड़ी अवसर साबित हुए हैं और राज्य अब खेल भूमि के रूप में भी उभर रहा है। जहां 37वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य का स्थान 25वें नंबर पर था, वहीं इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड सातवें स्थान पर रहा, जो गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को ‘मन की बात’ में शामिल किया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर