25.7 C
Rudrapur
Wednesday, July 9, 2025

Haridwar: मूकबधिर महिला की झोपड़ी में लगी आग जिंदा जलकर मौत….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, हरिद्वार। के श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक गांव में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई। जिसमें ग्राम चौकीदार की मूकबधिर पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई। इसके अलावा झोपड़ी में बंधे मवेशी भी आग में झुलस गए।

झोपड़ी में लगी भीषण आग

घटना रविवार दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगोलपुर गांव के बाहर कुछ दूरी पर ग्राम चौकीदार रामकिशन अपनी पत्नी कृष्णा देवी (54) के साथ झोपड़ी डालकर रहते हैं। रविवार को रामकिशन हरिद्वार गए हुए थे। झोपड़ी में कृष्णा देवी अकेली थी। खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में आग लग गई।

मूकबधिर महिला की जिंदा जलकर मौत

कृष्णा देवी आग की लपटे देखकर झोपड़ी में बंधे मवेशी को खोलने लगी। तभी वह आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। महिला ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वो बुरी तरह से आग की लपटों में झुलस गई। सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कृष्णा की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर श्यामपुर के थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया की चूल्हे में खाना बनाने के दौरान तेज हवा चलने से आग की लपटे फ़ैल गई। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर