जनता को संबोधित करने के दौरान जमीन पर गिरे विधायक
न्यूज़ प्रिंट,किच्छा। चार दिन से धरने पर बैठे विधायक तिलकराज बेहड़ की तबियत आज अचानक से खराब हो गयी। जनता को संबोधित करने के दौरान वह जमीन पर गिर पड़े। उनको आनन-फानन में किच्छा सीएचसी से मेडिसिटी अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इससे पहले अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय उनको मनाने के लिये पहुंचे थे। बता दें कि पिछले चार दिनों से विधायक तिलकराज बेहड़ व्यापार मंडल चुनाव कराने तथा किच्छा एसडीएम को हटाने की मांग पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनके धरने के विरोध में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी तीन दिन तक किच्छा तहसील में धरना दिया लेकिन शुक्रवार को उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया। इधर, बेहड़ ने धरने को जारी रखा और शनिवार को बड़ी सभा बुलाई। उनके आव्हान पर धरने में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे भी। इसी दौरान एडीएम पंकज उपाध्याय, सीओ निहारिका तोमर, तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी सहित प्रशासन की टीम मेम्बर धरना स्थल पहुंचे और विधायक बेहड़ से धरना समाप्त करने का आग्रह किया।

एडीएम ने सीएम और डीएम के बीच हुई वार्ता के बारे में बताते हुये विधायक से कहा कि सीएम साहब ने आपके स्वास्थ्य की चिंता की है। ऐसे में हम सब आपसे धरना समाप्त करने का निवेदन कर रहे हैं। जिस पर बेहड़ ने कार्यकर्ताओं से विचार के बाद अपना निर्णय देने को कहा। हालांकि, बेहड़ के व्यवहार से प्रतीत हो रहा था कि वह आज अपना धरना खत्म कर देंगे। प्रशासन की टीम के जाने के बाद बेहड़ ने धरना स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि सब लोगों की तरफ से उनको धरना समाप्त करने का आग्रह किया जा रहा है। कहा कि एडीएम ने भी सीएम साहब और डीएम की वार्ता को भी जनता के सामने रखा है। किच्छा शहर के लोग भी यही चाहते हैं कि धरना अब समाप्त हो। हम लड़ाई को जारी रखेंगे। लेकिन अभी बेहड़ धरना समाप्ती का एलान कर ही पाते की वो एकाएक जमीन पर गिर पड़े। उनके जमीन पर गिरते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उनको किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। जिसके बाद उनको मेडिसिटी अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पूर्व विधायक शुक्ला ने जाना हाल
किच्छा। विधायक बेहड़ का स्वास्थ्य खराब होने की खबर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। शुक्ला ने कहा कि हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने विधायक के पुत्र गौरव से भी मुलाकात कर उनको हौसला बढ़ाया।
