न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –आज हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं से सुझाव मांगे। जिसको लेकर रुद्रपुर बार एसोसिएशन के की वर्तमान अध्यक्ष दिवाकर पांडे और वर्तमान अध्यक्ष एमपी तिवारी ने कहा कि रुद्रपुर में हाई कोर्ट की स्थापना रुद्रपुर में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर के जिला कोर्ट में बहुत बड़ा स्थान है जहां हाईकोर्ट की स्थापना आसानी से की जा सकती है, क्योंकि यह कोर्ट हाईवे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड के समीप है। ऐसे में किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और यहां रहने की भी भरपूर व्यवस्था है। उन्होंने कहा की 50 से 100 वर्ष तक इस भूमि का दोहन नहीं किया जा सकता, क्योंकि पर्यावरण को लेकर अधिवक्ता सदैव मुखर रहते हैं और पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयास करते हैं। दिवाकर पांडे ने कहा कि विभिन्न मामलों में सबसे अधिक मुकदमे इसी कोर्ट में आते हैं ऐसे में दूरदराज से आए लोगों को असुविधा न हो इसलिए हाई कोर्ट की स्थापना रुद्रपुर में होनी चाहिए ।जिसको लेकर सभी अधिवक्ताओं ने अपनी सहमति प्रदान की है। इस दौरान चंद्र प्रकाश जोशी सुशीला मेहता सर्वेश सिंह कृष्ण चंद


