30.1 C
Rudrapur
Tuesday, October 21, 2025

हिमाचल के सीएम देंगे इस्तीफा….. पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में बहुत बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। यहां चुनाव में बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत हुई है और अभिषेक के मनु सिंघवी की हार हुई है। दोनों उम्मीदवार को 34-34 वोट मिले। लेकिन बीजेपी ने टॉस के जरिए चुनाव जीत लिया।

बीजेपी के हर्ष महाजन का बड़ा दावा

जीत हासिल करने वाली बीजेपी के हर्ष महाजन ने बड़ा दावा किया और कहा कि एक महीने में हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी कहा कि बीजेपी की इस जीत को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। महज एक साल के भीतर ही विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया है।

हिमाचल के सीएम का बयान

वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर का बयान सामने आया है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के 6 विधायकों ने अपना ईमान बेचा है। जब कोई ईमान बेच दे तो हम क्या कर सकते हैं। अब सिर्फ 34 विधायक ही हमारे साथ है। उन्होनें नैतिकता और चरित्र का परिचय दिया है।

हारने वाले कांग्रेस नेता का बयान

राज्यसभा चुनाव हारने वाले कांगेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि क्रॉस वोटिंग करने वाले 9 विधायक कल रात तक हमारे साथ थे। बता दें कि कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है, जिसकी वजह से 34-34 का आंकड़ा आया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर