24 C
Rudrapur
Saturday, March 15, 2025

रुद्रपुर में इंसानियत जीती और नफरत हारी… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

लापता हमजा बेग की बरामदगी को लेकर हिंदू और मुस्लिम एकता बनी उदाहरण

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। देश में जिस प्रकार से नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है और हर जगह इंसानियत को तार तार किया जा रहा है ,लेकिन रुद्रपुर में लापता नाबालिग बालक हमजा बेग की बरामदगी को लेकर जिस प्रकार से हिंदू और मुस्लिम परिवारों के लोग एकजुट होकर नजर आए और बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर तमाम तरह के धरना प्रदर्शन किया और जिस प्रकार अब बच्चे की सकुशल बरामदगी हो गई। उससे यह प्रतीत होता है कि रुद्रपुर में इंसानियत की जीत हुई है और नफरत की हार हुई है। देश में पिछले कुछ समय से हिंदू और मुस्लिम एकता के बीच खाई पाटने का काम किया जा रहा है ऐसे कई राजनीतिक दल हैं जो लगातार इस मुहिम को आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। जिसको लेकर लगातार दो पक्षों में विवाद की बातें सामने आ जाती हैं जिससे तनातनी की स्थिति पैदा हो जाती है ,हालांकि रुद्रपुर शहर भी दंगों का शिकार हो चुका है।

add:

बावजूद दूसरे यहां सदैव हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के सहयोगी के रूप में सदैव खड़े नजर आए हैं। जिसकी सबसे ताजा बानगी अब नजर आई है कि जब आदर्श कॉलोनी निवासी शब्बू बेग का 13 वर्षीय पुत्र हमजा अचानक लापता हो गया ऐसे में जहां उनके परिजनों में गम की लहर दौड़ गई थी। वहीं शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों से  और संगठन से जुड़े लोगों ने भी उसे बालक की तत्काल बरामदगी की मांग की थी और शासन प्रशासन से गुहार लगाई थी। आखिरकार सभी लोगों के संयुक्त प्रयासों से यह बालक अब लाल कुआं पुलिस को मिल चुका है। जैसे ही उस बालक के परिवार को इसकी भनक लगी पूरे घर में खुशी का माहौल छा गया ,और आंखों में खुशी के आंसू लेकर रोती हुई उसकी मां और अन्य मोहल्ले के लोगों ने कहा कि यह इंसानियत की जीत है और नफरत की हार है कि सभी लोगों के सहयोग से ही ऊपर वाले ने उनकी आवाज सुनी और बच्चे को उनसे मिलवा दिया। ऐसे में समाज को यह संदेश जाता है कि यदि सभी धर्म के लोग एकजुट होकर साथ चले तो समाज के साथ-साथ देश का भी विकास होगा और सब मिलजुल कर आगे बढ़ेंगे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर