न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – की आदर्श कॉलोनी से लापता हमजा लाल कुआं में डेढ़ माह से कुछ नशेड़ियों की गिरफ्त में था उनकी गिरफ्त में रहने के दौरान वह नशेड़ी हमजा को लगातार नशीले इंजेक्शन लगाते रहते थे ताकि वह होश में ना आ पाए। हालांकि यह पता नहीं लग पाया कि क्यों नशेड़ियों ने इस बालक को इतने समय तक अपनी गिरफत में क्यों रखा था। लेकिन जिस प्रकार से आज पुलिस के पास वह बालक पहुंचा और जब पुलिस ने उसका मेडिकल कराया तो पता चला कि उसके शरीर पर सुईयों के कई निशान नजर आए।

बताया जाता है कि आज प्रातः जब वह नशेड़ी नशे की अवस्था में थे तो हमजा मौका पाकर वहां से भाग निकला जिसकी भनक लगने पर नशेडियों ने उसका पीछा किया। इसी दौरान हमजा को वहां पुलिस की एक जीप नजर आई जिस पर हमजा भागता हुआ उस पुलिस की जीप के पास जाकर खड़ा हो गया। ऐसे में पुलिस ने तत्काल बालक को अपने सानिध्य में ले लिया ।इसी दौरान मौका पाकर नशेड़ी वहां से फरार हो गए। जब बालक ने सारी घटना पुलिस को बताई तो पुलिस के होश उड़ गए। उन्होंने हमजा का मेडिकल कराया और उसे कोतवाली ले आई तथा उसके परिजनों की घटना की जानकारी दी। ऐसे में लाल कुआं पुलिस ने भी बालक से काफी देर पूछताछ की है अब पुलिस उन नशेड़ियों की तलाश में जुट गई है।