न्यूज़ प्रिंट उत्तराखंड में तीन तलाक का मामला सामने आया है। देहरादून के सहसपुर में महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और तीन तलाक देकर घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति पर तीन तलाक और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
देहरादून के सहसपुर में एक महिला ने पति पर तीन तलाक और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने कहा है कि उसकी शादी एक साल पहले टीचर्स कॉलोनी सहसपुर निवासी फरमान अली से हुई थी। महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से उसके ससुराल वाले कम दहेज लाने पर उसको ताने सुनाते थे और उसका उत्पीड़न कर रहे थे।
मारपीट और गाली-गलौज का भी लगाया आरोप
महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट और गाली-गलौज करने के भी आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि एक दिन उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसको घर से बाहर निकाल दिया। तब से वो अपने मायके में ही रह रही है।
पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि महिला के पति फरमान अली पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही महिला के सुर इमरान, सास अख्तरी, देवर समद के खिलाफ भी दहेज उत्पीड़न, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।