24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

गांधी पार्क बचाने के लिए लगा दूंगा प्राणों की बाजी -ठुकराल…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

पूर्व विधायक और व्यापार मंडल अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी पूर्व विधायक और व्यापार मंडल अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी 

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –शहर के हृदय स्थल गांधी पार्क को बचाने की लड़ाई अब प्राणों की बाजी लगा देने तक आई। कुछ इस प्रकार की चेतावनी पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दे दी है। आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने गांधी पार्क में पत्रकारों से वार्ता की। ठुकराल ने कहा कि गांधी पार्क रुद्रपुर शहर की स्थापना से ही शहर का हृदय स्थल रहा है जहां धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक और खेलों से जुड़े आयोजन लगातार होते रहे हैं लेकिन अब गांधी पार्क को खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है ।जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क से पूरे शहर की भावनाएं जुड़ी हुई है ।हर धर्म व हर वर्ग के  लोगों का आयोजन सदैव गांधी पार्क में ही होता रहा है ।चाहे वह खेल कूद हो,दशहरा मेला हो, संत समागम हो, राज्य स्थापना दिवस हो, सरस मेला हो, यूएस का कार्निवल हो ,अथवा विभिन्न प्रकार के आयोजन का एकमात्र केंद्र गांधी पार्क ही रहा है ।यहां मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हैं ऐसे में गांधी पार्क जैसी जगह में पार्किंग को किसी भी हालत में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

add:

उन्होंने कहा की कुछ भूमाफियाओं की नजर शहर की बेशकीमती जगह पर है ।जिसमें गांधी पार्क और सिंबल सिनेमा के सामने की भूमि भी है ।इसके अलावा फाजलपुर महरौला में भी 100 एकड़ भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा जमा लिया है जहां पर ना तो रजिस्ट्री और ना ही दाखिल खारिज हो सकता है ।उन्होंने कहा कि राजकीय उद्यान फार्म पर भी भू माफिया की गिद्ध दृष्टि है। ठुकराल ने चेतावनी देते हुए का कि यदि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की भूमाफियों से मिली भगत हुई तो वह उनका जीना हराम कर देंगे ।उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की भूमि निष्प्रयोजन पड़ी हुई है ,पार्किंग के लिए उसे भूमि का भी उपयोग हो सकता है इसके अलावा सिंबल सिनेमा के सामने की भूमि पर भी पार्किंग बनाई जा सकती है, ऐसे में गांधी पार्क को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि अपने नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक के कार्यकाल के दौरान गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने कई कार्य किये जिसका लाभ यहां की जनता को मिला है। ठुकराल ने जिलाधिकारी और एन एच के अधिकारियों से कहा कि वह गांधी पार्क के अस्तित्व से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें वरना वह पूरे शहर के लोगों की राय लेकर एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे। ठुकराल ने कहा कि जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश को लूटा था इस प्रकार की मनोवृति के लोग अब रुद्रपुर शहर को लूटना चाहते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि  प्रशासन मनमानी पर उतारू है और वह गांधी पार्क को समाप्त करना चाहता है जबकि गांधी पार्क शहर वासियों का दिल है। उन्होंने कहा की रुद्रपुर में अब विकास प्राधिकरण नहीं बल्कि विनाश प्राधिकरण चल रहा है जो शहर के अस्तित्व को समाप्त करना चाहता है। जुनेजा ने कहा की गांधी पार्क बचाने की मुहिम को लेकर पूरे शहर में अभियान चलाया जाएगा और एक कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर