25.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

नो पार्किंग में खड़ा किया वाहन तो भुगतना पड़ेगा चालान, 70 से अधिक वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट नैनीताल। शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश के बाद अब परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीम ने हल्द्वानी और नैनीताल में नो पार्किंग जोन चिन्हित किए हैं। सभी नो पार्किंग जोन में दो दिन के भीतर साइन बोर्ड लगाने की कार्रवाई की जा रही है. इन नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है।

नो पार्किंग जोन में खड़े किए वाहन तो होगी कार्यवाही

संभागीय परिवहन प्रवर्तन अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने अब नियमित कार्रवाई शुरू कर दी है। ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने बताया कि शहर के निजी स्कूलों की बसें यदि सड़क पर खड़ी की गईं तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने का किया जा रहा प्रयास

आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने कहा कि पर्यटन सीजन में किसी भी प्रकार से कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात व्यवस्था पटरी से न उतरे इसके लिए जरुरत पड़ने पर टीम की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। डीएम के निर्देश पर हल्द्वानी और नैनीताल में चिन्हित नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। परिवहन विभाग की ओर से हल्द्वानी नगर और नैनीताल नगर में कार्रवाई की। जहां 73 वाहनों के चालान किए गए।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर