7.8 C
Rudrapur
Friday, January 9, 2026

अपने हिन्दू धर्म आस्था के लिये जेल जाना पड़ा तो उसके लिये भी तैयार है- शिव अरोरा

अवश्य पढ़ें

विधायक बोले न्यायालय का सम्मान करते है मगर आस्था के केंद्र पर ऐसे भू माफिया के कब्जे यह रुद्रपुर मे किसी सूरत मे नही होने देंगे

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विगत दिनों भू माफिया द्वारा चन्द्रदेव मन्दिर पर कब्जे मामले मे विधायक शिव अरोरा भुर्जी समाज के साथ यथा स्थिति पूर्व की भाति कराने हेतु मौके पर पहुँचे था जहाँ विधायक शिव अरोरा के हस्तक्षेप बाद चन्द्रदेव मन्दिर पर पुलिस द्वारा ताला डालकर पूर्व की भाति यथा स्थिति बनवाई गई थी और पूजा अर्चना पूर्व की भाति सुचारु रखी गई।

वही विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा धर्म आस्था के केंद्र चाहे वह मन्दिर,गुरुद्वारा, घाट व धार्मिक गतिविधि जैसे कोई भी आस्था के केंद्र पर उन पर कोई भी भू माफिया कब्जे का ख्याल भी लायेगा तो उसके खिलाफ जिस भी हद तक लड़ाई लड़ने या उसके खिलाफ कार्यवाही के लिये जाना होगा उसके लिये रुद्रपुर का विधायक बिल्कुल तैयार है। यह स्पष्ट माने रुद्रपुर भगवान रूद्र के नाम से जानी जाती है यहाँ भू माफिया के मनसुबे क़ो कामयाब नही होने दिया जायेगा, जहाँ तक बात किच्छा रोड स्थित भुर्जी समाज की आस्था के केंद्र चन्द्रदेव भगवान के मन्दिर है जिसको दशकों से भुर्जी समाज पूजा अर्चना करता आ रहा है ऐसे मे भू माफिया जिनकी छवि पूरे रुद्रपुर मे किसी से छुपी नही है चन्द्रदेव मंदिर जो धर्म आस्था का केंद्र उसको कब्जाने की है,मगर उनको पता नही है रुद्रपुर का विधायक शिव अरोरा है जो धर्म आस्था के विषय मे सदैव मुखर होकर ऐसी धर्म विरोधी ताकतों का सामना करना जानता है उनको मुहतोड़ जवाब देना जानता है । विधायक ने कड़े शब्दों मे कहा धर्म आस्था के लिये अगर जेल भी जाना होगा तो यह शिव अरोरा पीछे नही हटेगा।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा जहाँ तक बात माननीय न्यायालय की है उनका सम्मान हम सदैव करते आये है और जो उनको अवमानना नोटिस जारी हुआ है उसका भी न्यायायिक प्रकिया के माध्यम से जवाब दिया जायेगा और न्यायालय के हर निर्णय का सम्मान करते है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा अभी न्यायालय ने एक पक्ष क़ो सुना है ज़ब भी आगे तारीखों पर सुनवाई होंगी तो हमारे दूसरा पक्ष भुर्जी समाज के लोग भी अपनी बात क़ो मजबूती से रखेंगे जिस पर हमको पूर्ण विश्वास है माननीय न्यायालय समाज की आस्था व दशकों से अपने भगवान की आराधना करने वाले भुर्जी समाज क़ो जरूर न्याय मिलेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा भुर्जी समाज की लड़ाई मे उनका विधायक शिव अरोरा पहले दिन से उनके साथ है और धर्म आस्था कि जहाँ बात आयेगी विधायक शिव अरोरा सदैव आगे खड़ा नजर आयेगा है और भविष्य मे भी आगे ही नजर आएगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर