न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के खुलासे से दूर जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले में रेड अलर्ट घोषित करते हुये कई निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने अगले आदेश तक सभी प्रकार की छुट्टियां व नाइट पास को रद्द कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने रातभर ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी थाना, कोतवाली में शत प्रतिशत पुलिस बल रहने के आदेश दिये हैं। उन्होंने जनपद में गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी बात कही है। शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्व कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त धर्म गुरुओं से अपने-अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने की अपील भी की है। इसके अलावा उन्होंने बेहद सख्ती से कहा कि अगर किसी थाना, चौकी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो संबंधित थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी, जो निलंबन तक की हो सकती है।