34.1 C
Rudrapur
Monday, July 7, 2025

अंबाला में वैष्णो देवी जा रही ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्रॉले से टकराई,7 की मौत,20 से ज्यादा घायल….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, उत्तराखंड। हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर सुबह के समय एक मिनी बस और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। बस में सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को कॉल कर हादसे की सूचना दी।

ट्रक चालक फरार, ट्रक कब्जे में

जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल ट्रक चालक फरार है और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

मिनी बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि यह मिनी बस हरियाणा के अंबाला से होते हुए माता वैष्णो देवी जा रही थी। इस बस में करीब 27 लोग मौजूद थे। जैसे ही बस दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पहुंची, उसकी टक्कर आगे जा रहे एक ट्रक से हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा आज यानि 24 मई की सुबह हुआ है। सड़क हादसे में मिनी बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर