खुदाई करने से पेड़ और मकान आया खतरे की जद में
प्राधिकरण और वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई
न्यूज प्रिन्ट नैनीताल। सरोवर नगरी के अयारपाटा क्षेत्र के डलहौजी विला कंपाउंड निवासी एक परिवार द्वारा भवन निर्माण करने को लेकर खुदाई की गई जिससे वहां मौजूद दो बड़े पेडो की जड़े खुद ने से पेड़ गिरने का खतरा बन गया है और उक्त स्थान पर लगातार मार्लावा भी गिर रहा है जिससे आसपास के भावनौ को खतरा उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र के लोगों द्वारा किसकी सूचना प्राधिकरण और संबंध वन विभाग को देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। क्षेत्र के लोगों ने संबंधित विभाग से कार्रवाई करने क्या निवेदन किया है जिससे कभी कोई जनहानि ना हो। आसपास के लोगों का कहना है ऐसे में अगर सामने वाले भवन को कोई नुकसान पहुंचता है। उसका जवाब देय कौन होगा। उन्होंने जल्दी कार्रवाई की मांग की है।


