
न्यूज प्रिंट खटीमा । नेपाल से लगी सीमा का एक छोटा सा बाजार इन दिनों शुद्ध जलापूर्ति से वंचित चल रहा है। बाजार से संबंधित जनता हलक तर करने के लिए पेयजल से मोहताज बनी है। कहने को तो यहां पर शारदा नहर का पर्याप्त पानी है लेकिन इसकी शुद्धता को लेकर आम लोग चिंतित रहते हैं। जल जीवन मिशन द्वारा होने वाली जलापूर्ति यहां परवान नहीं चढ़ सकी। लगभग 100 से अधिक दुकानों व पुलिस थाना, पवित्र धार्मिक स्थल शिव मंदिर से संपर्क रखने वाले लोग शुद्ध जल के लिए महरूम हैं।
खटीमा- मेलाघाट रोड के बीच झनकैईया चौराहा एक छोटा सा बाजार है। इस चौराहे से खटीमा- पूरनपुर, माधोटांडा, लोहिया हेड, नगरा तथा मेलाघाट नेपाल के लिए लोग आते जाते हैं। इस स्थान पर एक हैंडपंप तक उपलब्ध नहीं है। वर्षों पूर्व स्थापित किया गया एकमात्र हैंडपंप पिछले दो वर्षों से खराब पड़ा है।
खटीमा। बरी अंजनिया टेढ़ाघाट खटीमा मझोला मार्ग व चंदेली रोड मार्ग तिराहे रोड मेन मार्केट के पास लगे हैंडपंप लगभग 3 वर्ष से खराब पड़ा हुआ है। वही इस जगह पर दो होटल संचालित है जिस पर सैकड़ो ग्राहक का आना जाना लगा रहता है। वही टुक टुक स्टेंड भी है इस तिराहे पर भूड़रिया,चांदा,चारुबेटा,चंदेली,पुरनापुर,गांधीनगर,बंडिया,नौसर,आदि कई गांव से बाजार में खरीदारी करने हजारों लोगो का आना जाना लगा रहता है। वही पेयजल से मोहताज लोग परेशान हैं।
खटीमा। भाजपा कार्यकर्ता एवं झनकैईया मेला कमेटी प्रभारी पूरन धामी झनकैईया में पेयजल किल्लत के प्रति चिंतित हैं। पूरन धामी ने बताया कि खराब हैंडपंप ठीक करने के लिए जिला पंचायत से अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त पेयजल निगम के अधिकारियों से भी झनकैईया में लाइन बिछाकर जलापूर्ति के लिए बरती जारी लापरवाही से अवगत कराया गया है। ग्राम पंचायत व अधिकारीयों की लापरवाही को देखते हुए स्थानीय जनमानस क़ो पेयजल आपूर्ति की दुर्दशा का सामना करना पड़ रहा है.


