न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। देश मे होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं और चुनाव को देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। लेकिन उधम सिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट पर जहां भाजपा के दावेदार चुस्त नजर आ रहे हैं तो कांगे्रस दावेदार सुस्त से दिख रहे हैं। हालांकि, कांगे्रस इस लोकसभा सीट में कांटे की टक्कर होने का दावा कर रही है। प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों में से उधम सिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। इस बार बीजेपी से सांसद प्रत्याशी के उम्मीदवारों की लिस्ट बीते 2 चुनाव के मुकाबले काफी लंबी हो गयी है। बीजेपी के कई नेता चुनाव में दावेदारी करने के लिए एड़ी चोटी लगा रहे हैं और सभी अपनी-अपनी दावेदारी के लिए लगातार संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात करने के साथ इस लोकसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उधम सिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट में हमेशा से ही कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं की नजर टिकी होती है। इस लोकसभा सीट में 2 जिले आते हैं। पिछले चुनाव को छोड़ दे तो लगभग हर चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती है। साल 2009 के लोकसभा चुनाव से साल 2019 के लोकसभा चुनाव तक इस लोकसभा सीट में दो बार भाजपा तो एक बार कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिल चुकी है। पिछले दो बार से भाजपा के अजय भट्ट (2019) तो भगत सिंह कोश्यारी 2014 में चुनाव जीते थे। जबकि 2009 में कांग्रेस के केसी बाबा ने बाजी मारी थी।
दावेदारों में ये हैं नाम
इस बार भाजपा से वर्तमान सांसद अजय भट्ट के अलावा किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, गदरपुर विधायक अरविन्द पांडे, पूर्व सांसद भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे दीप कोश्यारी का नाम चर्चाओं में हैं। वहीं, एक चर्चा यह भी है इस सीट से मुख्यमंत्री धामी या फिर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को भी उतारा जा सकता है। उधर, कांग्रेस से यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी के अलावा पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के सलाहकार रहे डॉ. गणेश उपाध्याय टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं।